ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

रुद्रपुर। बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक से चार लाख से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने को मामले की तहरीर सौंपी है। तहरीर में मेट्रोपोलिस सिटी रुद्रपुर निवासी तुषार भालचंद का कहना है कि 23 जून को उसके मोबाइल पर एक कॉल आयी। कॉल करने वाले ने उसे खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया। युवक ने कहा कि अगर उसे अपना बिल ऑनलाइन जमा करना है और प्रक्रिया को रेगुलर करना है तो उसे फोन में महावितरण एप स्टोर करना होगा। उसने युवक के कहे अनुसार, एप डाउनलोड किया लेकिन एप ने काम नहीं किया। उसने फिर युवक से संपर्क किया। युवक ने फिर एनी डेस्क से उसे एप डाउनलोड कराया। जैसे ही उसने एप डाउनलोड किया उसके खाते से रकम निकलने के मैसेज आने लगे। ठगी अंदेशा होने पर उसने अपना बैंक खाता बंद करवा दिया, लेकिन तब तक उसके खाते से साढ़े चार लाख से अधिक की रकम निकल चुकी थी। तुषार ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।