ऑनलाइन एप से बुक की गई टैक्सी के चालक पर छेड़छाड़, अभद्रता का आरोप

देहरादून। ऑनलाइन एप के जरिए बुकिंग पर आई टैक्सी के चालक ने महिला के साथ अभद्रता की। आरोप है कि चालक छेड़छाड़ करते हुए मानसिक उत्पीड़न किया। महिला ने इसे लेकर डालनवाला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार नंबर और नाम के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने 25 अप्रैल को ओला एप के जरिए रात आठ बजे टैक्सी बुक की। इस दौरान उनके पास जो टैक्सी भेजी गई, उसके चालक का नाम अमित कुमार था। महिला का आरोप है कि वह कार में सवार हुई तो चालक सही तरीके से टैक्सी नहीं चला रहा था। रफ ड्राइविंग पर टोका। आरोप है कि इसके बाद उसने ईसी रोड पर कार को रोक लिया। इसके बाद पीछे की सीट पर बैठी महिला से छेड़छाड़ करते हुए उत्पीड़न किया। परेशान महिला कार से उतरी तो वहां पहुंचे एक बजुर्ग दंपति ने उनकी मदद की। परेशान महिला ने अगले दिन तहरीर दी। तहरीर उन्होंने डीआईजी रेंज कार्यालय को दी। वहां से तहरीर थाने पहुंची। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।