ओएनजीसी चौक पर छह युवाओं की मौत में चार दिन बाद केस दर्ज

देहरादून(आरएनएस)। ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे के मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। हादसे में घायल युवक के पिता की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को अब हादसे के असल कारण तक पहुंचना होगा। ओएनजीसी चौक पर सोमवार रात तेज रफ्तार इनोवा कार चौक क्रास कर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई थी। हादसा इतना भीषण हुआ कि कंटेनर से टकराने के बाद कार करीब 350 फीट रॉग साइड जाने के बाद सड़क किनारे पेड़ से टकराने पर रुकी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। एक युवक और युवती का सिर धड़ से अलग हो गया था। दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, 23 वर्षीय नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, 20 वर्षीय कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल और 24 वर्षीय ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन की मौके पर मौत हुई। इनका सातवां दोस्त सिद्धेश अग्रवाल गंभीर घायल है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर शुक्रवार को सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की सही और निष्पक्ष जांच की जाए। ताकि, घटना की सत्यता की जानकारी हो सके। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।