हाईवे पर मिले वृद्ध के शव की शिनाख्त हुई
रुडकी। शनिवार की सुबह गुड मंडी के निकट हाईवे से बरामद हुए वृद्ध के शव की पुलिस द्वारा शिनाख्त कर ली गई है। झाडिय़ों में पड़े कुछ पर पत्र ग्रामीणों को प्राप्त हुए हैं जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उसमें एक परिचय पत्र भी है जो कि दिल्ली की किसी संस्था का है साधू उसी संस्था से जुड़ा बताया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह पुलिस को हाईवे से एक वृद्ध का शव मिला था। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। रविवार को वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को झाडिय़ों में पड़े कुछ प्रपत्र दिखाई दिए जिसमें एक चिकित्सक का परिचय भी था तथा एक परिचय पत्र था। इसमें साधु का फोटो लगा हुआ था इस पर उसका नाम खडक़ सिंह लिखा हुआ था तथा वह दिल्ली के तीस हजारी क्षेत्र में स्थित एक स्वयंसेवी संस्था से जारी किया गया था हालांकि उसका सही पता अभी भी पुलिस को मालूम नहीं है। पुलिस उस संस्था के फोन नंबर पर लगातार प्रयास कर रही है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जो परिचय पत्र मिला है उसके आधार पर उसकी शक्ल शिनाख्त हुई है। लेकिन परिचय पत्र में केवल उसका नाम पढ़ा जा रहा है इसके अतिरक्ति एक संस्था का नाम है जिसमें दो मोबाइल फोन नंबर दिए गए हैं दोनों पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है।