13/05/2021
ओलावृष्टि में 100 से अधिक वाहनों के शीशे टूटे
रुद्रपुर । बुधवार शाम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से जहां फलों की खेती को काफी नुकसान हुआ है। वहीं करीब सौ से अधिक वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। ओलावृष्टि से किसानों के साथ-साथ वाहन स्वामियों को भी नुकसान हुआ है। एडीओ उद्यान जगत चंद शाही ने कहा ओलावृष्टि से आम, लीची, जामुन की फसल को करीब दस प्रतिशत नुकसान हुआ है। व्यापारी अनमोल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में घरों के बाहर गाड़ी खड़ी करने वाले अधिकांश लोगों के वाहनों के अगले, पिछले, साइड मिरर इस ओलावृष्टि में चटक गए या टूट गए हैं। बताया नगर में करीब 100 से अधिक वाहनों के शीशे टूट गए।