ओडला गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस अल्मोड़ा ने पहुंचाई राहत

अल्मोड़ा। ओडला गांव, दौलाघट में हाल ही में आग की घटना में अपना सब कुछ गंवा चुके पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा ने शनिवार को राहत सामग्री वितरित की। गांव का दौरा कर टीम ने पीड़िता हेमा देवी और उनकी मां गंगा देवी की स्थिति का जायजा लिया, जिनका मकान आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गया है। दोनों महिलाएं विधवा हैं और घर में कोई स्थायी आय का स्रोत नहीं है। आग से घर की संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई, हालांकि समय रहते घर के सदस्य और पालतू जानवर सुरक्षित निकाल लिए गए। रेडक्रॉस टीम ने पीड़ित परिवार को दो माह का राशन, त्रिपाल, आवश्यक बर्तन और चार कंबल प्रदान किए। राहत वितरण के दौरान प्रदेश रेडक्रॉस सदस्य मनोज सनवाल, रेडक्रॉस अल्मोड़ा अध्यक्ष आशीष वर्मा सहित शंकर दत्त भट्ट, मनोज भंडारी, विनीत बिष्ट, भैरव गोस्वामी, रवि रौतेला, अशोक गोस्वामी, पार्षद गुंजन चम्याल, गणेश जलाल, राहुल खोलिया, पान सिंह, हिमांशु बर्गली, विजय भंडारी, रोहित खोलिया, किशोर नेगी, संतोष भंडारी और सत्यम बिष्ट मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!