नर्सिंग स्टाफ का वेतन न मिलने से आक्रोश

देहरादून(आरएनएस)।  दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपनल के नर्सिंग अधिकारियों को वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है। जून का वेतन अभी तक उन्हें नहीं मिला है। उधर, प्रबंधन का कहना है कि बॉयोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने के चलते वेतन रोका था। अब जवाब आने पर उपनल को हाजिरी भेज दी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि बॉयोमेट्रिक की स्थिति ठीक की जाएं। छुट्टी होने पर भी अनुपस्थिति लग जाती है। मशीन भी कई बार खराब रहती है। डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने कहा कि डॉक्टरों के बाद नर्सिंग स्टाफ की हाजिरी बॉयोमेट्रिक से अनिवार्य की गई है। बॉयोमेट्रिक हाजिरी न लगाने वालों से जवाब मांगा गया था। अधिकांश ने दे दिया है, जिसके बाद हाजिरी उपनल करे भेज दी है। संभवत इसी सप्ताह वेतन आ जाएगा।


Exit mobile version