नर्सिंग शिक्षकों-छात्रों ने किया 135 यूनिट रक्तदान

देहरादून(आरएनएस)।  नर्सिंग वीक के तहत गुरुवार को चंदरनगर स्थित राजकीय नर्सिग संस्थान, स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग में रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग की प्राचार्य मनीषा ध्यानी एवं स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग की प्रधानाचार्य चंपादयाल ने संयुक्त रूप से किया। संकाय सदस्यों दीपक जोशी, दीपक बर्त्वाल, अखिलेश काला और आयुष चौकियाल द्वारा रक्तदान शिविर का दून अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया। प्राचार्य मनीषा ध्यानी और प्रधानाचार्या चंपादयाल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ पुण्य है। हमें अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से दीपक जोशी, मंयक जैमिनी, आशीष चमोली, प्रीतम सिंह रावत, सैन सिंह राणा, नीता बिष्ट, सुनील नेगी एवं नर्सिग के छात्र-छात्रायें रहे। इस दौरान सुमनलता पाठक, नर्सिंग वीक कॉर्डिनेटर सरला सिंह, उमा पोडवाल, अनिता पुरोहित, अंकित तिवारी, अल्का, गीतांजलि, गरिमा, दीपमाला, एकता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version