नर्सिंग कॉलेज निर्माण को मिली प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति

 

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के कोठगी में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। सरकार द्वारा नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 20 करोड 44 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
नर्सिग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त जनपदवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की लम्बे समय उनके द्वारा कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के प्रयास किए जा रहे थे। इस कार्य में अब जाकर सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए यह एक बडी उपलब्धि है। नर्सिंग कॉलेज के निर्माण से बड़ी संख्या में रुद्रप्रयाग बच्चों को लाभ मिलेगा। और जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version