नर्सिंग भर्ती : फर्जी दस्तावेज वालों पर हो कार्रवाई
देहरादून(आरएनएस)। फर्जी दस्तावेज बनाकर नर्सिंग भर्ती में प्रतिभाग करने वाले युवाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों के 480 पदों की स्थाई नियुक्ति के फैसले पर आभार जताया। प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों की भर्ती पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। कहा इसमें कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने फर्जी स्थाई निवास और कई अन्य प्रकार के फर्जी दस्तावेज दिखाकर भर्ती में शामिल हो रहे हैं। मांग उठाई गई ऐसे लोगों की सघन जांच हो और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इन लोगों को चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा, हरीश भट्ट, यशपाल रावत आदि मौजूद रहे।