एनयूजे की हुई बैठक, पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट(एनयूजे उत्तराखण्ड) की महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर चिंता जताई गई। जिलाध्यक्ष दरबान सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की अल्मोड़ा इकाई की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एनयूजे (उत्तराखंड) को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये वर्तमान नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा जताया एवं पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर चिंता जताई। भावी बैठक में कार्यकारिणी के नवीनीकरण हेतु यथाशीघ्र बैठक रखने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मदन मोहन पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश भट्ट ‘हेमन्त’, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दत्त गुरुरानी, कंचना तिवारी, सचिव मोहित अधिकारी, हरीश त्रिपाठी, विनोद जोशी, सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!