न्यूड वीडियो भेज किया युवती को ब्लैकमेल

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में युवती को फोन कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लालडांठ क्षेत्र की एक युवती की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि बुधवार को उनके नंबर पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो आया। डाउनलोड करने पर देखा तो युवती का ही न्यूड वीडियो भेजा गया था। कुछ देर बाद आरोपी ने युवती से फोन पर संपर्क किया। फोन पर बात करते समय आरोपी ने कहा कि अपनी नई न्यूड वीडियो भेजो, नहीं तो वह इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा। विरोध करने पर आरोपी ने बदनाम करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी वीडियो को कई जगह वायरल कर दिया है। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। व्हाट्सएप और कॉल नंबर की जांच की जा रही है।