एनएसयूआई ने निकाली आजादी गौरव यात्रा

देहरादून। एनएसयूआई की ओर से बुधवार को दून में ‘आजादी गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। शहर में कॉलेज परिसरों में यात्रा निकाली गई। एनएसयूआई कार्यकर्ता डीबीएस पीजी कॉलेज में एकत्र हुए। नारे लगाते हुए करनपुर चौक से सर्वे चौक होते हुए यात्रा डीएवी कॉलेज के कैंपस तक निकाली। प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि एनएसयूआई प्रदेश के महाविद्यालयों में स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में यह यात्रा निकाल रही है। देश में धर्म और जाति के नाम पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिनसे आज भी हमें आजाद होने की आवश्यकता है। इसके लिए हम भारत जोड़ो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के माध्यम जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। विनीत प्रसाद भट्ट, रोबिन त्यागी, राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी,प्रदेश महासचिव हिमांशु रावत, जिला उपाध्यक्ष उदित थपलिया, वासु शर्मा, राहुल जग्गी, सिद्धार्थ अग्रवाल, नमन शर्मा, अरुण टम्टा, सागर मनियारी, हरजोत सिंह, सागर पुंडीर, अजय शाह, सुभम चौहान, प्रकाश नेगी बाला, अनंत सैनी, शीशपाल, गौरव, अभिषेक रावत, उत्कर्ष जैन, हरीश जोशी, निखिल भंडारी, वैभव पाठक, हेमनत नेगी, हिमांशी, काजल, अक्षिता आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!