19/02/2023
एनएसयूआई के निलंबित नेताओं के समर्थन में आए गोदियाल
देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी एनएसयूआई के निलंबिलत पदाधिकारियों के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि 13 फरवरी को एनएसयूआई के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान जो कुछ हुआ वो अच्छा नहीं था, पर बात रखने का एक जरिया व समय होता है, लेकिन उसके बाद जो त्वरित कारवाई हुई वह और भी भयावह थी। इसके लिए सबको सुनना और समझना जरूरी था। गोदियाल ने कहा कि रविवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर सारी जानकारी दी। इससे जो भी नुकसान हुआ वो एनएसयूआई और कांग्रेस का हुआ है। उन्होंने कहा कि सौरभ मंमगाई, संदीप नेगी, आदित्य बिष्ट, अंकित बिष्ट एनरएसयूआई से जुड़े रहे हैं। ये सभी युवा साथी कर्मठ व बहुत लग्नशील रहे हैं और हैं।