एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

अल्मोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एकत्रित होकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मे महिलाओं, बेटियों के साथ हो रही घटनाओं पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने इन घटनाओं में शामिल सल्ट भाजपा नेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए सरकार के मुखिया से इस्तीफा मांगा। एनएसयूआई कार्यकर्ता अमित बिष्ट ने कहा प्रदेशभर में भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ शर्मनाक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी घटनाओ के बाद प्रदेश में हमारी बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है। ऐसी घटनाओ को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध यदि सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो एनएसयूआई प्रदेशभर में आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। पुतला दहन में जिलाध्यक्ष संजू सिह, हर्षित दुर्गापाल, प्रदीप बिष्ट, कार्तिक, अमन लटवाल, शिवम पंत, गौरव सतवाल, दीक्षा, आदित्य, हर्षित आदि कर्यकर्ता उपस्थित रहे।