02/01/2023
एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

पौड़ी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चंबा के एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवियों ने जगधार गांव के अंतारिक मार्गों, प्राकृतिक जल स्रोतों, मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। एनएसएस इकाई के दूसरे ग्रुप ने घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त उत्तराखंड तथा शादी समारोह में कॉकटेल पार्टी न करने को लेकर जागरुक किया। एनएसएस अधिकारी सुरजीत पुंडीर ने कहा कि स्वयं सेवियों द्वारा ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर भी जानकारी दी गई। छात्रों की ओर से सांस्कृति कार्यकमों की प्रस्तुति दी गई। मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार, केश्वानंद मैठाणी, डिमेश्वर प्रसाद कोठारी, महावीर नेगी, सुशील बहुगुणा आदि मौजूद थे।