Site icon RNS INDIA NEWS

एनपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने मंगलवार को एनपीएस प्रणाली के विरोध में काला दिवस मनाया। इस दौरान कर्मचारियों, डॉक्टरों और शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के शाखा अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि आज ही के दिन 1 अक्टूबर 2005 को पुरानी पेंशन योजना का समाप्त किया गया था। कहा कि प्रांतीय संयुक्त मोर्चा के दिशा-निर्देश में दो से 24 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाएगा। विरोध प्रदर्शन में डा. सचिन चौबे, डा. रचित गर्ग, डा. नीतीश, डा. शुभम बंगवाल, डा. सुरेश, कोठियाल, डा. दिग्पाल, शिवदयाल भंडारी, चंदा पुरी, शीतल बलूनी सहित आदि मौजूद थे।


Exit mobile version