नोटिस के बाद भी नहीं हटाया भाजपा नेता ने कब्जा

रुद्रपुर। राधा कुंड और गोशाला पर कब्जे के मामले में दो लोगों ने कब्जा हटा लिया है, जबकि भाजपा नेता अभी भी काबिज है। नोटिस जारी करने के बाद भाजपा नेता के जबाब के बाद निगम ने चार दिन में जांच कराने को कहा था, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई। नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने कहा जांच अभी जारी है। जांच में राधाकुंड और गोशाला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में निगम में कुलवीर सिंह, रोशन अरोरा व भाजपा नेता विकास शर्मा को नोटिस भेजकर कब्जा हटाने को कहा था। इस पर कुलवीर सिंह और रोशन अरोरा ने जमीन कब्जा मुक्त कर दिया है, लेकिन भाजपा नेता विकास शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर भाजपा नेता शर्मा का कहना है कि उन्होंने कब्जा हटा लिया है। वहीं नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट का कहना है कि अभी भी जांच चल रही है। अब ऐसे में चार दिन के अंदर जांच पूरी करने के लिए कहा था, लेकिन मामला अभी भी लटका हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!