नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया

पौड़ी(आरएनएस)।  यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीपीयू टीम के साथ दो टीमों का गठन करते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर नो पार्किंग जाने में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान व्हील लॉकर लगाए गए।। यातायात बाधित करने वाले वाहनों का मौके पर ही पुलिस द्वारा ट्रैफिक आई ऐप से चालान किया। इस दौरान करीब दर्जनभर वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। कोतवाल एनके भटट, एसएसआई संतोष पैंथवाल ने बताया कि नो पार्किंग जोन और यातायात बाधित करने वाले वाहनों का चालान किया गया है। कहा कि सभी अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थान में ही पार्क करें और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस का सहयोग करें।

error: Share this page as it is...!!!!