बस्ता रहित दिवस पर अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार स्कूलों में माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस घोषित है। शनिवार को अल्मोड़ा इंटर कालेज, अल्मोड़ा में सत्र 2024-25 का प्रथम बस्ता रहित दिवस/प्रतिभा दिवस का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को गुरुजनों ने जहां उपयोगी ज्ञानवर्धक जानकारी दी वहीं उन्होंने विविध प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय रावत ने कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी समस्त शिक्षक एवं छात्रों को प्रदान की। वरिष्ठ प्रवक्ता बृज मोहन ने बच्चों को बैंकिंग से संबंधित जानकारी एवं अशोक कुमार रावत प्रवक्ता ने बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्रवक्ता मनमोहन चौधरी के निर्देशन में बच्चों को चार सदनों में बांटा गया। जिसमें छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता, मंचीय कार्यक्रम, विद्यालय में सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। यहाँ कार्यक्रम में प्रवक्ता पिंकी टम्टा, राजेश आर्या, डॉ मदन सिंह एवं ममता घींगा तथा सहायक अध्यापक पंकज मेर, सरिता साह एवं राजेंद्र सिंह टाकुली भी उपस्थित रहे।