
नई टिहरी(आरएनएस)। भिलंगना प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने मनरेगा योजना में एनएमएमएस के माध्यम से श्रमिकों की उपस्थिति में आ रही समस्याओं का खंड विकास अधिकारी से निराकरण करने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने बीडीओ अर्जुन सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा। प्रधान संगठन अध्यक्ष ने कहा कि, बीते वर्ष से मनरेगा श्रमिकों को उपस्थिति के लिए केंद्र सरकार की ओर से नेशनल मोबाईल मॉनीटिरिंग सिस्टम लागू किया गया, लेकिन इसमें उपस्थिति दर्ज करने में ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि, भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रो में मोबाईल कनेक्टिविटी न होने के कारण समय पर उपस्थिति नही दर्ज हो पा रही है तथा समय पर श्रमिकों का भुगतान नही हो पाता। जिस कारण प्रधानों व कर्मचारियों को उनके आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बीडीओ से उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र उक्त समस्या का निराकरण करने की मांग की।