नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित कनिष्ठ सहायकों का प्रदर्शन

देहरादून। चयनित कनिष्ठ सहायकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया और सचिव सुरेंद्र रावत के दफ्तर में न होने पर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने गेट के समक्ष धरना शुरू कर दिया। सोमवार सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे काफी संख्या में चयनित कनिष्ठ सहायक रायपुर स्थित आयोग कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर कुछ देर तक नारेबाजी की। इस बीच उन्हें पता चला कि परीक्षा नियंत्रक को छोड़कर आयोग अध्यक्ष और सचिव इस वक्त दफ्तर में नहीं हैं तो उन्होंने धरना शुरू कर दिया। अपराह्न तीन बजे के बाद ही प्रदर्शनकारियों की आयोग अध्यक्ष मर्तोलिया से वार्ता शुरू हो पाई। प्रदर्शनकारियों में राहुल नेगी, अरविंद असवाल, विवेक उनियाल, सुमित असवाल, भगवती प्रसाद, स्नेहा नेगी, निहारिका नाथ, पंकज राणा आदि शामिल रहे।

शेयर करें..