05/06/2021
नियमित कर्मचारी भी एनएचएम संविदा कर्मचारियों के समर्थन में आए
देहरादून। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में अब नियमित कर्मचारी भी आ गये हैं। उन्होंने अपने घरों पर पोस्टर लेकर एक संदेश सोशल मीडिया पर दिया है। तख्ती में उन्होंने आंदोलित कर्मचारियों के समर्थन में नारे लिखे हैं, कहा कि विभाग इनकी मांग जल्द पूरी की जाए। प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि मांगों को लेकर कोई भी सुध नहीं ले रहा हैं। एक मांग पूरी होने से वह पीछे नहीं हटेंगे। छह जून तक कर्मचारी आंदोलन करते रहेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उधर, कर्मचारियों की हड़ताल से टीकाकरण, सैंपलिंग एवं अस्पतालों समेत सीएमओ कार्यालय में कार्य प्रभावित रहा।