एनआईवीएच के छात्रों को लैपटाप और मोबाइल का वितरण किया

देहरादून। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार ने एनआईवीएच के छात्रों को लैपटाप और मोबाइल का वितरण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि छात्रों की रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए। शिक्षक छात्रों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम करें।
उन्‍होंने कहा कि छात्रों को योजना का लाभ मिले इसको लेकर केंद्र सरकार प्रयासरत है। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के आगे प्रस्ताव रखा जाएगा। इस दौरान मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्‍होंने छात्रों को नशे की लत से दूर रहने की सलाह भी दी।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में सोमवार सुबह केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने यहां पर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। परिसर में विभिन्न संकायों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं से रूबरू हुए।

error: Share this page as it is...!!!!