
विकासनगर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने कंपनी का स्टॉक खरीदने पर लाभ देने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख 38 हजार 500 रुपये ठग लिए। तहरीर के बाद सेलाकुई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अनिल कुमार यादव पुत्र श्यामराज यादव निवासी मधु विहार, हरिपुर निगम रोड ने तहरीर दी है। अनिल ने बताया कि उसने अपनी फेसबुक वॉल पर एक निवेश संबंधी विज्ञापन देखा। उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने विज्ञापन पर क्लिक किया। जिसके बाद उसे एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। इसके बाद एक कंपनी के नाम से से ईमेल आया। जिसके माध्यम से उससे एक ऐप डाउनलोड करवाई गई। इसके बाद उसे एक अकाउंट नंबर देकर पैसा निवेश करने के लिए कहा गया। उसने दो हजार रुपये जमा किए। जिसके बाद साइबर ठगों ने उसे एक स्टॉक दिया। इसके बाद उसे 378 रुपये का लाभ हुआ। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में उन्होंने तीन लाख 38 हजार 500 रुपये जमा कर दिए। जब वह ऐप से रुपये निकालने लगा तो वह नहीं निकला। बात करने पर उससे कहा गया कि और पैसा जमा करो। तब जाकर पैसे निकलेंगे। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



