एनआईटी के 30 छात्र-छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर शैक्षणिक सत्र (2022-23) के प्लेसमेंट गतिविधियों के प्रथम चरण में अब तक 30 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो गया है। एनआईटी के निदेशक प्रो. एलके अवस्थी ने कहा कि एनआईटी छात्रों को सर्वश्रेष्ठ करियर परामर्श और प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि जुलाई 2022 में प्रशिक्षण एवं स्थानन प्रकोष्ठ का नाम बदलकर करियर काउंसलिंग एवं स्थानन कर दिया गया है। कहा सभी यूजी, पीजी और पीएचडी छात्रों के करियर काउंसलिंग पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
प्रो. अवस्थी ने प्रतिष्ठित कंपनी से छात्रों को मिल रहे प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ऑफर के बारे में जानकारी दी। कहा बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ईसीई) के छात्र संयम जैन, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र दीपांशु तनेजा, शिवम बिंदल और सचिन शाह के अलावा है। अनुज सक्सेना और उज्जवल कुमार, पूर्वी गोयल, अनुपम पंवार, दीपक गर्ग और अंकित कुमार, छात्रा दुदेकुला रेशमा, अभिनव भट्नागर, याश्वी वर्मा को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिला है। प्रो. अवस्थी ने कहा कि अब तक 12 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी से इंटर्नशिप भी मिल चुकी है। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डा. हरिहरन मुथुसामी, कोऑर्डिनेटर डा. विकास कुकशाल के कार्यो कि सराहना की। संस्थान के प्रभारी कुलसचिव डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने भी सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!