निर्विरोध चुने गए आठ प्रधान और 88 ग्राम पंचायत सदस्य
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर आठ प्रधान सहित 88 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुने गए है। जबकि शेष रिक्त पदों पर निर्वाचन के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। जिन रिक्त पदों पर निर्वाचन होना है उन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानी अतुल भट्ट ने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ के ग्राम पंचायत गिरिया में प्रताप सिंह, जालतल्ला में प्रदीप सिंह, गुप्तकाशी में प्रेम सिंह, न्यालसू में प्रमोद सिंह एवं रविग्राम में पिंकी देवी ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। जबकि जखोली के ग्राम पंचायत कपणियां में ऋतुराज, कोटी में प्रेमा देवी व देवल में शंभू प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जबकि विकास खंड ऊखीमठ की परकंडी में क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी पद निर्विरोध प्रक्रिया निर्वाचन हुआ है। वहीं विकासखंड अगस्त्यमुनि के रिक्त वार्ड सदस्यों के कुल 21 सदस्य, विकासखंड ऊखीमठ के 29 तथा जखोली के 30 वार्ड सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। उन्होंने बताया कि तीनों ब्लाकों में जिन गांवों में रिक्त प्रधान के पदों के लिए निर्वाचन होना है उनमें ग्राम पंचायत सांकरी, धारतोंदला व कांडा शामिल हैं। बताया कि इन गांवों में उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जा चुका है। 27 जून को मतदान एवं 29 जून को मतगणना संपन्न की जाएगी।