निर्वाचन ड्यूटी में शामिल रहे होमगार्ड्स को सम्मानित किया

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में शामिल रहे होमगार्ड्स को सम्मानित किया गया। भाटकोट स्थित बारातघर में प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम डॉ. एसके बरनवाल मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के मतगणना में शामिल रहे कर्मियों को बारी-बारी से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने होमगार्ड्स के कार्यो की सराहना भी की। जिला कमांडेंट होमगार्ड रवीन्द्र प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में पहली बार होमगार्ड्स जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी डी-ब्रिफिंग और प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सीमांत में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।यहां प्लाटून कमांडर विनोद कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।