निर्माणाधीन स्कूल भवन की धीमी कार्यप्रगति पर डीएम नाराज

पौड़ी। जयहरीखाल ब्लाक के जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में बीएमसी बैठक की गई। बैठक का शुभारंभ जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में स्कूल में छात्रों के हित को देखते हुए सोलर लाइट, जिम, सुरक्षा होमगार्ड, मुख्य गेट पर रोड चौड़ीकरण, वाटर फिल्टर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, भालू के खतरे से बचने के लिए वन विभाग का गस्त लगाने आदि प्रस्ताव पारित किए गए। जिलाधिकारी ने खैरासैंण में राजकीय महाविद्यालय सतपुली के बन रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन भवन के धीमी गति पर नाराजगी जताते हुये सम्बंधित कार्यदायी संस्था को माह के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। साथ ही इंटर कॉलेज खैरासैंण का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया । इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य डा. योगेंद्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, पुर्व शिक्षक सतेन्द्र रावत आदि शामिल थे।