निर्माणाधीन सैन्य धाम को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सैनिक प्रकोष्ठ ने बुधवार को पुरुकुल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम परिसर में धरना दिया। उन्होंने सैन्यधाम के निर्माण में देरी पर सवाल उठाए और कहा कि इसमें गड़बड़ियां हो रही है, उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। सैनिक प्रकोष्ठ ने मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की। धरने में सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी ने कहा कि जिस तरह की बातें सैन्यधाम को लेकर सामने आ रही हैं वह वीर शहीदों का अपमान है। सूबेदार गोपाल सिंह गड़िया ने कहा कि सैन्यधाम के लिए शहीदों के आंगन से पवित्र मिट्टी लाई गई थी, लेकिन अब जिस तरह की देरी इसमें हो रही है, वह उचित नहीं है। उन्होंने इसे लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि इस पवित्र स्थल निर्माण में गड़बड़ी और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिव कैप्टन शोभन सिंह सजवाण ने इसे लेकर मंत्री गणेश जोशी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने भाजपा पर सैन्यधाम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। इस मौके पर अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने आरोप लगाया कि बार-बार सैन्य धाम का बजट बढ़ाया गया, उससे कई सवाल उठते हैं। मनीष गौनियाल ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस जनता के बीच जाकर आंदोलन करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version