निर्माणाधीन नाले की धीमी रफ्तार बनी मुसीबत
देहरादून। नगर निगम के हरभजवाला वार्ड में सीमाद्वार से हरबंसवाला जाने वाले रास्ते पर बीते करीब चार माह से नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जल्द ही बरसात आने वाली है। जबकि निर्माण कार्य धीमी रफ्तार से चल रहा है। ऐसे में उन्होंने फिर से जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ेगा।
लोगों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है कि लोक निर्माण अनुभाग कार्यदायी संस्था से समय से काम पूरा नहीं करवा पा रहा और लेट लतीफी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा। स्थानीय पार्षद उषा चौहान ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कई बार निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की। बावजूद हालात जस के तस हैं। नाला बनाने के लिए खुदाई की गई है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बारिश के दिनों में वार्ड की जनता को किसी भी तरह की परेशानी हुई या नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। स्थानीय निवासी विपिन उपाध्याय ने बताया कि बीते साल भी इस क्षेत्र में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इतरत हसन, शाहबू हसन, नौशादुल, शकील आदि ने जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार से निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।