निर्जला एकादशी के दूसरे दिन भी लगाई श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी

हरिद्वार(आरएनएस)।  निर्जला एकादशी स्रान पर्व के दूसरे दिन भी तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर देशभर के कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान किया। गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने देव दर्शन किए तथा दान आदि कर्म किए। इधर हाईवे पर दो दिन बाद यातायात पूरी तरह सामान्य हुआ। निर्जला एकादशी पर स्नान के लिए घाटों पर तड़के से ही भीड़ जुटने लगी थी। लोगों ने ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों सुभाष घाट, गऊ घाट, कांवड़ा घाट, सर्वानंद घाट, लोकनाथ घाट, वेदभारती घाट, गोविंद घाट, प्रेमनगर घाट समेत अन्य पर स्रान किया। स्रान पर्व पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।