एनआईओएस डीएलएड ने किया शिक्षा मंत्री आवास का घेराव

देहरादून। शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मंगलवार को यमुना कालोनी में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास का घेराव किया। हालांकि इस दौरान उन्हें शिक्षा मंत्री तो नहीं मिल पाए, लेकिन उन्होने स्टाफ के जरिए उनके पास संदेश पहुंचाया कि उनकी बात को सरकार गंभीरता से लेगी। संगठन के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि 45 दिन से धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन पर हैं। पर सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक कदम नही उठाया गया है। शिक्षा मंत्री की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि वह कैबिनेट मे यह बात रखेंगे।एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओ को प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020-21 में सम्मिलित करने तथा एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओ के पक्ष मे निर्णय लिया जाएगा। अध्यक्ष कपिल देव ने शिक्षा मंत्री से यह कहा कि आप काउंसलिंग रूकवाए और जल्द से जल्द एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020-21 मे सम्मिलित करे। इस दौरान प्रशिक्षु पवन कुमार (सचिव ), रेखा बाराकोटी, स्वाति त्यागी, बीना ठाकुरी और सचिन पंत आदि मौजूद रहे।