निजीकरण के विरोध में एनएचपीसी कर्मियों में आक्रोश, प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। सरकार के निजीकरण से एनएचपीसी कर्मियों में आक्रोश है। कर्मियों ने कहा केंद्र सरकार अपने तंत्र को चलाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण कर रही है, जो श्रमिक हित में नहीं है। बुधवार को एनएचपीसी कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहन सिंह भाकुनी के नेतृत्व में कर्मी तपोवन स्थित एनएचपीसी के कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने निजीकरण को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कर्मियों ने सरकार जगाओ, पब्लिक सैक्टर बचाओ के नारे लगाए। कर्मियों ने कहा सरकार अपने हित के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है। सरकार का यह निर्णय श्रमिक विरोधी है। यहां गोविंद सिंह मेहता, अमर सिंह बोहरा, पवन सिंह धामी, जयानंद जोशी, प्रेम सिंह, हरक सिंह, केबी जोशी, श्याम बहादुर, देवकी बोरा, पुष्पा धामी, हेमा भट्ट आदि मौजूद रहे।