19/04/2022
निजी एकेडमी के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीएम को कालागांव सहस्रधारा स्थित निजी एकेडमी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण ने बताया कि 12 जनवरी को चाइल्ड लाइन को एक निजी डिफेंस एकेडमी की शिकायत मिली है। इसमें बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया। शिकायत पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन एकेडमी के लोगों ने बाहर ही मुलाकात कर टीम को वापस लौटा दिया। इसके बाद 11 अप्रैल को अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना के निर्देश पर बाल आयोग की टीम ने एकेडमी का औचक निरीक्षण किया। इसमें कई खामियां पाई गई थी। आयोग ने पूरी रिपोर्ट डीएम को भेजकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कार्रवाई से आयोग को भी अवगत करवाने को कहा है।