एनएचएम संविदा कर्मियों ने चौथे दिन भी काली पट्टी बांध किया काम
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के आह्वान पर अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखंड द्वाराहाट के समस्त एनएचएम कर्मचारी जिसमें संविदा चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, ANM, BPM, बीएलए, डीईओ, आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, आशा फैसिलिटेटर एवं आरबीएसके टीम में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट आदि संविदा कर्मचारियों द्वारा आज 31 मई सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में कोविड-19 व सैंपलिंग स्थल तथा विकासखंड के अन्य चिकित्सा इकाइयों में काली पट्टी बांधकर सरकार से अपने 9 सूत्रीय मांगों पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई। एनएचएम ब्लॉक इकाई द्वाराहाट ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त एनएचएम कर्मी विगत 3 दिनों से इस कोरोना काल में अपने हाथ (कलाई) में काली पट्टी बांधकर देश हित में अपने-अपने कार्य का संपादन बिना डरे हुए कर रहे हैं, और आज चौथे दिन भी सभी एनएचएम के कर्मचारी अपनी अपनी कलाई में काला फीता बाधकर कार्य कर रहे हैं और कोरोना महामारी के चलते हुए किसी भी कार्यक्रम के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना करते हुए अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपने से संबंधित सभी कार्यों को निर्वहन पूर्ण लगन के साथ कर रहे हैं। NHM के सभी कर्मचारियों का कहना है यदि सरकार आज 31 मई तक एनएचएम कर्मियों की मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है तो विकासखंड के एनएचएम कर्मचारी अपने को होम आइसोलेशन पर रहकर अपना विरोध दर्ज करेंगे। ब्लॉक उपाध्यक्ष सीएस बिष्ट द्वारा यह बताया गया कि राज्य एनएचएम इकाई द्वारा जो भी आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा ब्लॉक इकाई द्वारा उनका पूर्ण समर्थन किया जाएगा। आज विरोध प्रदर्शन में वीरेंद्र सिंह नेगी ब्लॉक अध्यक्ष, सीएस बिष्ट उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह बिष्ट सचिव, चंदन सिंह नेगी कोषाध्यक्ष, जगदीश गिरी, योगेश भट्ट, अजय तिवारी, डॉक्टर कल्पना जोशी, दीपक तिवारी, मीनाक्षी भट्ट एवं सभी संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)