एनएचएम कर्मियों ने शासनादेश की प्रतियां जलाईं

नैनीताल। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मियों ने गुरुवार को प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही सीएम घोषणा में प्रोत्साहन राशि देने से जुड़े शासनादेश की प्रतियां जलाईं। उनका कहना था कि सीएम की प्रोत्साहन राशि दस हजार देने की घोषणा के एक वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो सकी। एनएचएम कर्मचारी संघ अध्यक्ष सरयू नंदन जोशी ने एनएचएम कर्मचारियों को बीमा, निर्धारित वेतन, एचआर समेत लंबित अन्य मांगों को पूरा करने कि मांग कि हैं। मांग पूरी न होने पर कर्मियों ने शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया। साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर मदन मेहरा, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, हरेंद्र कठायत, सपना कांडपाल, मनोज, सुनीता भट्ट समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।