एनजीओ के नाम पर महिलाओं को बनाया बेवकूफ
द्वाराहाट/अल्मोड़ा: खबर द्वाराहाट ब्लॉक के ग्राम सभा बमनपुरी से है जहा सुधी फाउंडेशन के अध्यक्ष हंसा दत्त भट्ट ने लोगों को विगत 2 सालों से बरगलाया तथा बेवकूफ बनाया। आपको बता दें कि ग्राम सभा बमनपुरी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि हमें रोजगार के लिए कहा गया कि रोजगार दिलाया जाएगा, हमारे बच्चों का भविष्य अच्छा बनाया जाएगा लेकिन सभी महिलाओं का कहना है कि हमें बरगलाया गया है हमारा फायदा उठाया गया है। इस तरह से बरगलाने व बेवकूफ बनाने वाले वक्ति को दंड जरूर मिलना चाहिए तथा ऐसे व्यक्ति को फाउंडेशन के पद से भी निष्कासित कर देना चाहिए। सुधि के कार्यकर्ताओं का कहना है की हमें सिर्फ नाम का पद दिया है हम विगत 2 वर्षों से कम कर रहे हैं तथा अपने ही जेब के खर्च से कार्य किया है तथा दूर-दूर गांव में जाकर लोगों को इस फाउंडेशन के प्रति जागरूक करने का भी काम किया लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं को जॉइनिंग लेटर तो मिल गया परंतु जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद भी हम लोगों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया, हमें सिर्फ यह कहा गया कि काम करते रहिए आपको आप का भुगतान दिया जाएगा। परंतु अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया है अब कार्यकर्ता तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अध्यक्ष को कॉल कर रहे हैं तो अध्यक्ष हंसा दत्त भट्ट ने सभी का नंबर ब्लॉक कर दिया है जिसके कारण महिलाओं में काफी गुस्सा फूटा हुआ है।
(रिपोर्ट- मनीष नेगी द्वाराहाट)