नए डीएम ने किया दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ० आर.राजेश कुमार ने आज देर सांय दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालयों की विभिन्न व्यवस्थाओं सहित निक्कू एवं पिक्कू वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल में बनाई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा प्राचार्य दून मेेडिकल कालेज के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी से भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने दून मेडिकल कालेज में की गयी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों पर नाराजगी जताते हुए आपसी समन्वय बनाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मुहैय्या कराया जा सके। उन्होंनें चिकित्सालय में बैड की स्थिति बढाये जाने एवं अन्य सुविधाएं सुव्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये तथा सम्भावित तीसरी लहर से निपटने हेतु अब तक की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक सप्ताह के भीतर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा। उन्होंने अस्पताल में 24 घण्टे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए चिकित्सकों एवं ईएमओ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेन्ट्रल पैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक, स्त्री प्रसूति प्रभाग, एचडीयू निक्कू एण्ड पिक्कू वार्डों के साथ ही कोविड संक्रमितों के उपचार हेतु बनाये गये वार्डों का भी निरीक्षण किया तथा साथ में चल रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इन वार्डों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई जायं। उन्होंने चिकित्सालय में कोविड-19 के संक्रमित एवं लक्षणयुक्त मरीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सालय में कम से कम 150 बैड की व्यवस्था तत्काल कराई जानी आवश्यक है, जिसके लिए चिकित्सा प्रबन्धन के माध्यम से एक्टिव प्लान बनाते हुए उसकी सूचना से अवगत कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में रखे गये दवाओं एवं उपकरणों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल द्वारा जिलाधिकारी को कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज उप्रेती, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना, दून चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ के.सी पंत, डॉ राधिका आदि उपस्थित थे।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के खिलाफ चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के तहत मंगलवार को कांवली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पश्चिम पटेलनगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां मुख्यअतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा को महिला विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरसों का तेल,दाल, अनाज महंगा किया। दूसरी तरफ माता बहनों का चूल्हा ही ना जले इसका इंतज़ाम रसोई गैस की कीमतें दुगनी से भी ज्यादा बढ़ाकर रसोई पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। धस्माना ने कहा कि दूसरी ओर उत्तराखंड की भाजपा सरकार के राज में बीजेपी के नेता व विधायक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मोदी के नारे को तार तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से उत्तराखंड में भाजपा सरकार आई है तब से बीजेपी के संगठन महामंत्री व दो विधायकों के खिलाफ दुराचार के मामले दर्ज हुए। लेकिन सरकार के दबाव में इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष जया गुलानी ने कहा कि भाजपा आज तक महिलाओं को भावनात्मक रूप से भडक़ा कर सत्ता पर कब्जा जमाती रही। लेकिन अब महिलाएं समझ रही हैं कि उनको धर्म के नाम पर उलझा कर बीजेपी देश को लूट रही है। वार्ड अध्यक्ष सरदारनी बलजीत कौर ने कहा कि अगर महिला शक्ति अपनी ताकत समझ जाएं तो कोई भी सरकार उनका उत्पीडऩ नहीं कर सकती। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ अहमद , एसपी सूरी, जसविंदर सिंह मोठी, शराफत , मीनू आदि उपस्थित रहे।
सीएम के समक्ष रखीं सफाई कर्मियों की समस्याएं
देहरादून। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमिलाल सिंह वाल्मीकि और सदस्यों जयपाल वाल्मीकि, विपिन चंचल, साकेत वाल्मीकि, पूनम वाल्मीकि ने मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम ने ज्यादातर मांगों पर सहमती जताते हुए जल्द इनका निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने शहरी विकास सचिव को दैनिक सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही सफाई कर्मचारियों का सामूहिक बीमा करवाने और नगर निगम हरिद्वार के सालों से हटाए गए 46 सफाई कर्मचारियों को फिर से बहाल करने को कहा। आयोग के समस्त पदाधिकारियों ने उनका आभार प्रकट किया।
युवक की आत्महत्या मामले में मकान मालिक की भतीजी पर केस
देहरादून। वसंत विहार थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या मामले में मकान मालिक की भतीजी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। वसंत विहार थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दून में जीओ कंपनी में काम करने वाला युवक विशाल शर्मा मूल निवासी रुपवास, थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर कांवली गांव में किराए पर रहता था। वह बीते 31 मई को अपने कमरे में मृत मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हाल में परिजन धनेंद्र शर्मा ने तहरीर दी। कहा कि बेटा जिस मकान में किराए पर रहता था, उसके मालिक की भतीजी से फोन पर उसकी बात होती थी। आरोप लगाया कि उसके उत्पीडऩ से तंग आकर बेटे ने जान दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम ने टायकैथान के विजेताओं को बांटे लैपटाप
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मंगलवार को सीएम आवास में टायकैथान 2021 की विजेता टोंस ब्रिज स्कूल की तीन छात्राओं को लैपटाप देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह मेहनत और लगन से काम करते हुए आगे बढ़ें। स्कूल के चेयरमैन विजय नागर ने सीएम को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शिक्षा मंत्रालय ने टायकैथान का आयोजन किया था। जिसमें छात्रों, शिक्षकों, स्टार्टअप और खिलौना विशेषज्ञों, पेशेवरों के लिए अपने नवीन खिलौने और खेल अवधारणाओं को अवसर दिया गया। इसमें भारतीय संस्कृति,सभ्यता, इतिहास और पौराणिक कथाओं पर आधारित खिलौने या गेम बनाने थे। इसमें देश भर के 15000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें टोंस ब्रिज स्कूल की छात्रा इशिता गुप्ता, इरा नेगी और मान्या जयसवाल की टीम के विकसित खेल को निर्णायकों ने अंतिम रूप से चूने गये लगभग 100 खेलों में से एक है और तीनों को संयुक्त राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया है। इस दौरान डायरेक्टर पोरस नागर और प्रिंसिपल बेला सहगल भी मौजूद रहीं।
बिजली तार गिरने से मचा हडक़ंप
देहरादून। लाडपुर के रक्षापुरम में करंट दौड़ता बिजली का तार टूटकर आवासीय क्षेत्र में गिर गया। इससे लोगों में हडकंप मच गया। शिकायत के बाद भी विभागीय कर्मचारियों के नहीं आने पर महिलाओं ने आक्रोश जताया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा ने बताया कि मंगलवार सुबह रक्षापुरम के लोगों का फोन आया कि करंट दौड़ता बिजली का तार आवासीय क्षेत्र में गिर गया है। महिलाओं का कहना था कि शिकायत के बाद भी ऊर्जा विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है। इससे स्थानीय लोगों में डर के साथ आक्रोश है।
ट्रेवल एजेंसी को आरटीओ ने नोटिस भेजा
देहरादून। हरिद्वार बाइपास रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में अवैध रूप से बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाली ट्रेवल एजेंसी को आरटीओ ने नोटिस भेजा है। नोटिस में एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है। एजेंसी लंबे से बसों की ऑनलाइन बुकिंग कर ही है। कुछ दिन पहले आरटीओ प्रवर्तन ने एजेंसी का एक लाख रुपये का चालान किया था। अब आरटीओ (प्रशासन) एवं आरटीए सचिव दिनेश पठोई ने भी एजेंसी को नोटिस भेजा है। आरटीओ ने बताया कि एजेंसी को नियम शर्तों के तहत लाइसेंस दिया गया है। इसमें वाहनों की पार्किंग की कोई अनुमति नहीं दी गई। एजेंसी अनाधकृत रूप से ऑनलाइन बसों की बुकिंग कर रही है। नियमानुसार एजेंसी को बुकिंग पर भेजे गए यात्रियों और पट्टे पर लिए गए वाहनों की जानकारी आरटीओ दफ्तर को उपलब्ध करवानी चाहिए थी, लेकिन एजेंसी कोई जानकारी नहीं दे रही है। आरटीओ ने एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ ही लाइसेंस रद करने की चेतावनी दी भी दी है।
माल भाड़ा बढ़ाए जाने को लेकर दिया प्रस्ताव
रुडक़ी। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने माल भाड़ा बढ़ाए जाने को लेकर देहरादून में एआटीओ अधिकारियों को प्रस्ताव दिया है। संगठन के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अशोक ग्रोवर की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है। बताया कि छह टायर के भारी वाहन के प्रति माह के संचालन में 1.12 लाख का खर्चा आता है। दस टायरा भारी वाहन में प्रति माह खर्च 1.42 लाख रुपये है। इसमें डीजल खर्च शामिल नहीं है। इसी तरह बारह टायरा, चौदह टायरा, अठारहा टायरा, मल्टी एक्सल ट्रकों का खर्चा अधिक है। कहा कि लंबे समय से ट्रकों का माल भाड़ा नहीं बढ़ा है। मासिक खर्च का आंकलन कर माल भाड़ा बढ़ाया जाए।
65ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुडक़ी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग दो स्थानों से दो युवकों को 65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया। मंगलवार को भगवानपुर पुलिस ने मंडावर क्षेत्र व काली नदी चेक पोस्ट के समीप चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। पुलिस को सूचना मिली कि काली नदी से सिरचन्दी जाने वाले संपर्क मार्ग पर एक संदिग्ध युवक हालात में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 53.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम वक्कार निवासी सिरचन्दी बताया। वहीं दूसरी मंडावर चेक पोस्ट के समीप भी चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध देख उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शहनवाज निवासी सिरचन्दी बताया। वहीं दोनों के पास से अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने लाकर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया। भगवान के थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
सफाई व्यवस्था चरमराई
रुडक़ी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन जारी रहा। उन्होंने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन भी किया। उनके कार्य बहिष्कार के चलते शहर के कई इलाकों से कूड़ा नहीं उठ पाया। इससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी। निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने की वैकल्पिक व्यवस्था का दावा कर रहे हैं। कर्मचारी संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य स्तरीय कार्य बहिष्कार का एलान किया था। संघ सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त करने, राज्य कर्मचारियों की भांति भत्ते दिए जाने, आवंटित आवासों पर मालिकाना हक दिए जाने, पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित कर सफाई सैनिक नाम दिए जाने आदि की मांग कर रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर कर्मचारी सोमवार से राज्य स्तरीय कार्य बहिष्कार में शामिल हो गए। दूसरे दिन कर्मचारी सुबह से ही निगम परिसर में जमा हो गए। उन्होंने मांगें नहीं माने जाने पर आक्रोश जताया। साथ ही कार्य न करने का एलान किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। सफाई कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गयी। हड़ताली कर्मचारियों ने कूड़ा वाहन भी पड़ाव के गैराज से बाहर नहीं जाने दिए। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट हड़ताली कर्मचारियेां से वार्ता के लिए गैराज पंहुचे लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
गंगाजल पहुंचाने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं विधायक : कमल चावला
रुडक़ी। कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद रुडक़ी विधायक प्रदीप बत्रा की ओर से रुडक़ी में शिवभक्तों को गंगाजल पहुंचाने को लेकर व्यापार मंडल के नगर महामंत्री ने उन पर निशाना साधा है। कहा कि वह राजनीति कर रहे हैं। कमल चावला को पूर्व मेयर यशपाल राणा का करीबी माना जाता है। पूर्व मेयर कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस साल भी कांवड़ मेले को स्थगित कर दिया है। इसको लेकर लगातार यूपी और उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों की बैठक हो रही है। रुडक़ी विधायक प्रदीप बत्रा ने कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद रुडक़ी में शिवभक्तों को गंगाजल पहुंचाने की बात कही है। रुडक़ी और आसपास क्षेत्र से भी हर साल शिवरात्रि से पहले लोग जल लेने हरिद्वार जाते थे। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की रुडक़ी नगर इकाई के महामंत्री कमल चावला ने गंगाजल पहुंचाने को लेकर विधायक पर निशाना साधा है। कहा कि विधायक गंगाजल पहुंचाने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। अगर उन्हें भोले के भक्तों की वास्तविक चिंता है तो वह यूपी-हरियाणा में गंगाजल भिजवाएं। कांवड़ यात्रा में अधिकांश इन्हीं जगह से भक्त आते हैं। कहा कि रुडक़ी में गंगा जी (गंग नहर) बह रही है और गंगाजल का महत्व कहीं भी कम नहीं होता है। फेसबुक पर भी उन्होंने इस बात को लिखा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर सहमति-असमति को लेकर तर्क-वितर्क चलते रहे। कमल चावला को पूर्व मेयर यशपाल राणा का करीबी माना जाता है। पूर्व मेयर राणा 2022 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रुडक़ी विधानसभा सीट पर चुनाव लडऩे के लिए अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं। 2017 में भी उन्होंने टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन ऐन मौके पर भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन को कांग्रेस ने टिकट थमा दिया। अब चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे सियासी बयानबाजी और संगठनों के पदाधिकारियों की खेमेबंदी खुलकर सामने आएगी।
गंगा पर बना अस्थाई पुल हटवाया
रुडक़ी। खानपुर क्षेत्र के कई गांवों के किसानों की कृषि भूमि गंगा के दोनों तरफ है। अपने खेतों पर जाने के लिए ग्रामीणों ने चंदपुरी गांव से थोड़ा आगे गंगा नदी पर एक अस्थाई पुल बना रखा था। पल की चौड़ाई कम होने के कारण इससे गंगा का प्रवाह बाधित हो रहा था। जानकारी मिलने पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर तहसीलदार मुकेशचंद रमोला मंगलवार को तहसील कर्मचारियों का लेकर मौके पर पहुंचे और अस्थाई पुल का हटा दिया। एसडीएम नेगी ने बताया कि गंगा के प्रवाह का सुचारू करने के लिए पुल को हटाया गया है।
चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रुडक़ी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कस्बे से एक युवक को संदिग्ध देख हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस कस्बे में गश्त कर रही थी। तभी एक युवक संदिग्ध हालात में घूमते नजर आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश उर्फ बारु बताया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जल निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
रुडक़ी। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 22 के लोगों ने क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि न तो क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही यहां पर कोई समस्याओं को सुनने वाला अधिकारी और जनप्रतिनिधि है। रुडक़ी नगर निगम वार्ड नंबर 22 राजेंद्र नगर गली नंबर 11 के लोगों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर उन्होंने वार्ड पार्षद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है परंतु ना तो क्षेत्रीय पार्षद यहां पर आकर कुछ जलभराव की समस्या पर कोई ध्यान नहीं देती है और ना ही क्षेत्रीय विधायक ने समस्या की ओर ध्यान दिया है। उनका वार्ड क्षेत्र कलियर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है क्षेत्र की जनता का आरोप है कि उन्होंने जब अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा तो उन्होंने भी आश्वासन देकर समस्याओं का निदान करने की बात कही। लेकिन क्षेत्र में अभी तक जल निकासी की समस्या दूर हुई है। कहा कि स्ट्रीट लाइट भी नहीं है। जिससे रात के समय और समस्या रहती है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में इंजीनियरों के द्वारा सर्वे भी किया गया है परंतु सर्वे के अलावा यहां पर कोई काम नहीं हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वह अपनी समस्या के लिए जेएम अपूर्वा पांडे से भी मिले थे।
लक्सर नपा अध्यक्ष का पितृ शोक
रुडक़ी। नगर पालिकाध्यक्ष अंबरीश गर्ग का कस्बे में धर्मकांटा भी है। मंगलवार शाम का उनके पिता महेंद्र गर्ग 80 वर्ष कांटे पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। इसके बाद वे वही रखे तख्त पर लेटने लगे तो अचानक गिर पड़े। कांटे पर मौजूद उनके छोटे बेटे शिवकुमार उन्हें तत्काल लेकर कस्बे के एक नर्सिंग होम पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से उनके आवास पर जानकारों का तांता लगा हुआ है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा।
तीन पर गुंडा ऐक्ट
रुडक़ी। इंस्पेक्टर गंगनहर अमरजीत सिंह ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने पर तीन लोगों पर गुंडा ऐक्ट में कार्रवाई की गई है। आरोपियों में शुभान पुत्र घसीटा निवासी शफरपुर, तनवीर व सलीम पुत्र शरीफ निवासी तेलीवाला-पाडली गुर्जर शामिल है। बताया कि आरोपियों को जिला बदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी है। आरोपी सट्टेबाजी, गौमांस तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त थे और जनता में भय व डर व्याप्त कर रहे थे।