सरकार की एक-एक लाख मुआवजे की घोषणा काफी कम : प्रीतम
दुर्घटना में मृतक हुए परिवारों को पांच-पांच लाख मुआवजा दे सरकार
विकासनगर। चकराता तहसील के बायला में हुई तेरह लोगों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। नेता प्रतिपक्ष ने मृतकों की आत्मा की शांति और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा को नाकाफी बताया। कहा कि इस हादसे में एक परिवार पूरी तरह से समाप्त हो गया है। जबकि दूसरे परिवार के बुजुर्गों के सामने अपने नाती-पोतों को पालने की जिम्मेदारी आ गयी है। कहा कि सरकार को प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रति मृतक पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दुर्घटना स्थल बायला से लौटने के बाद कहा कि इस दुर्घटना में एक युवक का पूरा परिवार पूरी तरह से समाप्त हो गया है। जबकि दूसरे परिवार के दोनों भाइयों और बेटी की मौत के बाद मृतकों के बच्चों को पालने की जिम्मेदारी बुजुर्ग मां-बाप पर आ गयी है। ये बुजुर्ग कैसे अपने नाती पोतों को वृद्धावस्था में पालेंगें और पोसेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने एक एक लाख मुआवजे की घोषणा काफी कम की है। महंगाई के इस दौर में मृतकों के बच्चों के पालन पोषण और परिजनों के लिए कम से कम सरकार को पांच-पांच लाख रुपये प्रति मृतक मुआवजा देना होगा। कहा कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। कहा कि घायलों को भी सरकार ने पचास-पचास हजार देने की घोषणा की है। कहा कि सरकार को मुआवजा राशि बढ़ाने के साथ ही घायलों के पूरे इलाज का खर्चा उठाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार से जौनसार बावर में हो रहे लगातार हादसों को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने की मांग की। जिससे हादसों पर रोक लगे और लोगों की जान बच सके। कहा कि सरकार को परिवहन निगम की बसों को प्रत्येक रूट पर संचालन करना चाहिए।