28/07/2024
नेपाली युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार

चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर में एक नेपाली युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानों ने नेपाली युवक से 5 हजार रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार शनिवार को एक नेपाली युवक टनकपुर रोडवेज स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे पुलिस उपजिला अस्पताल लेकर आई। युवक ने अपना नाम भुवन पुत्र वाहिंद बताया। बताया कि वह नेपाल के बझांग जिले का रहने वाला है। नैनीताल में मजदूरी का काम करता है। बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपने घर के लिए रोडवेज बस में निकला था। बताया कि बस में किसी अज्ञात युवक ने उसे बिस्किट खाने के लिए दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया और उसके पास से पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी हो गया।