नेपाली मूल की महिला ने लगाया फंदा

सोलन(परवाणू): थाना परवाणू के अंतर्गत नेपाली मूल की महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार महिला मोती कलां पुन पत्नी  जयराम पुन निवासी गांव जाजरकोट डाकघर डाडागाओ जिला जाजरकोट करनाली नेपाल की रहने वाली थी।  मोती कलां कुछ दिन पहले ही परवाणू अपने पति के साथ हाइड्रो टेक कंपनी के ठेकेदार के पास मजदूरी करने आई थी  तथा एच.पी .एम् .सी  फैक्टरी के पास टीन नुमा ढारे में रहती थी। जिसमें ढारे की छत्त से लगी लकड़ी की बल्ली के साथ चुन्नी से फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली।
डी.एस.पी. योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की महिला का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।  फ़िलहाल किसी पर भी कोई शक नहीं है।  पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, शुरुवाती जाँच में महिला का मानसिक रूप से परेशान होना पाया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version