नेपाल सीमा से लगे जंगलों में लगी आग

चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे ग्राम पंचायत टुनकांडे के राजस्व गांव पठना के जंगलों में आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। वन विभाग, दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गुरुवार की सुबह से पठना के जंगल में बचानक आग लग गई। हवा के साथ आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल में आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। जंगल की आग गांव की ओर बढ़ते देख क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और दमकल टीम को दी। लोहाघाट से एफएसएसओ श्याम बहादुर थापा के दिशा निर्देशन में पहुंची दमकल टीम आग बुझाने में जुटी। करीब चार घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से बांज, काफल, फल्यांठ आदि प्रजातियोके के छोटे-छोटे पौधे और वन्य जीवों को नुकसान हो गया है।