Site icon RNS INDIA NEWS

नीलकंठ बाजार अनिश्चितकाल हेतु बंद रखने का ऐलान

ऋषिकेश। नीलकंठ क्षेत्र के व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलने से पौराणिक नीलकंठ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी। रविवार को नीलकंठ मंदिर परिसर में व्यापार सभा नीलकंठ की आपातकालीन बैठक हुई। इसमें प्रशासन के रवैये पर आक्रोश जताया गया। साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने कहा कि श्रावण मास की कांवड यात्रा को शुरू होने में महज 10 दिन बचे हैं। नीलकंठ मेला क्षेत्र में तैयारियां अधूरी हैं। ऊपर से स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। व्यापार सभा अध्यक्ष बृजेश चौहान ने कहा कि मौसम की मार से बचने को दुकानों के ऊपर लगाए टीन शेड को प्रशासन की ओर से तत्काल हटाने का दबाव बनाना उचित नहीं है। जबकि प्रशासन की ओर से पूर्व में चिह्नित अतिक्रमण पर व्यापारियों ने अपने-अपने काउंटर अंदर कर लिए हैं। फिर भी व्यापारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। बताया कि सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने और पैदल मार्ग में लगने वाली लाइन पर छह फीट ऊंची जाली से पैक किये जाने की बात की जा रही है। सवाल उठाया कि लाइन में अंदर चलने वाले यात्रियों को किसी आपात स्थिति में कैसे बाहर निकाला जाएगा। इन मुद्दों को लेकर व्यापार सभा सचिव ने एसडीएम से फोन पर वार्ता की। आरोप लगाया कि एसडीएम का जवाब गैर जिम्मेदाराना रहा, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। बैठक में सर्वसम्मति से 19 जून सोमवार से समूचा नीलकंठ बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया। कहा, प्रशासन जब तक व्यापारियों के साथ सहयोग नहीं करेगा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष बृजेश चौहान, सचिव पूरण सिंह पयाल, कोषाध्यक्ष अवनीश नौटियाल, पूर्व प्रधान धन सिंह राणा, रविंद्र नेगी, मनोज नेगी, सुनील नेगी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version