एनडीआरएफ ने सिखाए विपरीत परिस्थितियों में बचाव के तरीके

रुद्रपुर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 15वीं वाहिनी ने छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में बचाव के तरीके बताए। टीम ने भूकंप, आग, बाढ़ इत्यादि आपदा आने पर जिंदगी बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एनडीआरएफ के सहायक सेनानी प्रवीन कुमार ओझा एवं निरीक्षक अमलेश कुमार ने छात्राओं को भूकंप, बाढ़, आग से लगने के समय स्वंय बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए घरेलू उपकरण बनाने के बारे में बताया। इसके अलावा शरीर में कोई नुकीली वस्तु लगने पर होने वाले रक्तस्राव को रोकने के बारे में बताया गया। यदि सामने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक आया हो तब हम प्रयास कर उसकी जिंदगी को बचा सकते हैं। एनडीआरएफ की टीम ने आपदा के समय दूसरी मंजिल से रस्सी के सहारे दो बच्चियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाने के तरीका दिखाया। टीम में दीप सिंह, सोबन सिंह, अभिषेक, दीपक, अनुज, सचिन, चेतन, विजय, अजीत, विनोद आदि रहे। कार्यक्रम में जीजीआईसी के प्रधानाचार्य सुनीता यादव, श्रुति वर्मा, कल्पना पाठक, डॉ. वीना पाठक, बबीता मिड्डा, नीता सहगल, पूजा रौतेला आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!