एनडीपीएस के वांछित आरोपी पर ईनाम घोषित

रुद्रपुर। खेड़ा बस्ती में नशीले कैप्शूल एवं मादक पदार्थो की तस्करी मामले में वांछित चल रहे आरोपी पर पुलिस ने दस हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की काफी कोशिशों के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दिसंबर में पुलिस एवं ड्रग्स विभाग की टीम ने खेड़ा बस्ती स्थित एक मेडिकल पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशीले कैप्शूल एवं इजेक्शनों को बरामद किया था। इसके अलावा आसपास के इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में खेड़ा बस्ती के रहने वाले किशन गंगवार का नाम सामने आया था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी के मेडिकल स्टोर के अलावा मकान को भी सीज कर दिया था और एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। बावजूद इसके पिछले दो माह से पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी किशन पर पुलिस ने दस हजार का ईनाम घोषित कर दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version