01/08/2020
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
रुद्रपुर। सहकारी समिति में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। मजबूरन किसानों को प्राइवेट दुकानों से महंगे दाम पर यूरिया खरीदनी पड़ रही है।बता दें क्षेत्र में खरीफ की फसल की बुवाई हो चुकी है। इस समय फसल को यूरिया की आवश्यकता है। लेकिन सहकारी समितियों से किसानों की डिमांड के सापेक्ष यूरिया नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते किसान परेशान हैं। किसान प्राइवेट दुकानों से यूरिया का एक बैग लेने पर दस से पंद्रह रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। किसानों ने बताया कि कुछ फ़र्टिलाइजऱ वाले मौके का फायदा उठा रहे हैं। यूरिया तभी दे रहे हैं जब साथ में उनसे दवाइयां भी लें। गूलरभोज सहकारी समिति के एमडी केके गुप्ता ने बताया कि इस समय यूरिया की मांग का पीक सीजन चल रहा है। क्षेत्र में करीब सौ टन यूरिया की आवश्यकता है। पांच अगस्त को यूरिया आने की उम्मीद है।