एनसीसी केडेट पोस्टर से लोगों को कर रहे जागरूक

अल्मोड़ा । आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत राजकीय इंटर कालेज चौनलिया के एनसीसी कैडेटों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। 79वीं बटालियन उत्तराखंड एनसीसी नैनीताल के कमाडिंग अफसर कर्नल हरीश बर्थवाल के निर्देशन में कैडेटों ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पोस्टर, निबंध, वीडीओ आदि बनाये हैं। जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित भी किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर विविध जानकारी से रूबरू कराना मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य गुसाई राम ने कैडिटों की इस अभियान की प्रसंशा कर कहा कि एनसीसी की समाज में रचनात्मक गतिविधियों को विकसित करने की अहम भूमिका है। अभियान में एनसीसी अधिकारी हरीश मनराल, कैडेट प्रेमा, काजल, दीक्षा, रचित, सूरज, सौरभ, मनीषा, विशाल आदि आनलाइन प्रतिभाग कर रहे हैं।