एनसीसी कैडेट का एक दिवसीय शिविर आयोजित

विकासनगर। सैपियंस स्कूल विकासनगर में शनिवार को एनसीसी कैडेट का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत पर कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर प्रधानाचार्य को सलामी दी। प्रधानाचार्य आलोक विरमानी ने कहा कि एनसीसी कैडेट के जीवन में एकता और अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन में रहना भी अति आवश्यक है। अनुशासन का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन में वही व्यक्ति सफल होते हैं जो अनुशासित जीवन जीते हैं। दुनिया के सभी सफल व्यक्तियों के जीवन इस बात का उदाहरण हैं। शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को एक-दूसरे के साथ रहना, बातचीत करना और अपनी दिनचर्या से अलग माहौल में रहना सिखाती है। एनसीसी अधिकारी ले. मोनिका निराला ने कैडेट को शिविर में उनकी दिनचर्या के बारे में अवगत कराया और शिविर में करने योग्य व न करने योग्य बातों की जानकारी दी। इसके साथ ही कई क्रीड़ा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस दौरान साक्षी, ईशा, वैष्णवी, वंशिका तोमर, अंशिका, सोनिया, अक्षिता, निकिता, मानवी, मुस्कान, माही, इकरा, नेहा, प्रदीप्ति, विशाखा आदि मौजूद रहे।