नई टिहरी में दिव्यांगों को बांटे उपकरण

नई टिहरी(आरएनएस)। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) रानीचौरी की पहल पर जिला मुख्यालय नई टिहरी में 40 से अधिक दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गये। कार्यक्रम का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और विशिष्ठ अतिथि एडीएम केके मिश्रा ने शुभारंभ किया। बुधवार को चंबा ब्लॉक के तहत जिला मुख्यालय नई टिहरी में आयोजित उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि दिव्यांगों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनायें संचालित हैं। जिनका लाभ प्रत्येक दिव्यांग को दिया जा रहा है। एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि सभी दिव्यांग लोकसभा चुनाव में पूरी तत्परता से मतदान करें। सक्षम ऐप डाउनलोड करने की अपील भी एडीएम ने दिव्यांगों से की। राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि उनकी संस्था दिव्यांगों के लिए हर संभव कार्य करने को तैयार है। सभी दिव्यांग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए जीवन को सुलभ बनाने का काम करें। संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि शिविर में 40 दिव्यागजनों को व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गये। शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों से लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, शिव सिंह बिष्ट, संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, जगदीश बडोनी, डा. आभाष उनियाल, ऋतुराज नेगी, रंजीता थपलियाल, मुकेश नेगी, रवीश चमोली, लक्ष्मी बहुगुणा आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!